जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पूर्व में ली गई योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई। इसमें जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पूर्व में ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही नई योजनाओं कीे स्वीकृति के संदर्भ में परिचर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को पूर्व में ली गई योजनाओं की उपयोगिता प्रमाण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिला अंर्तगत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से खनन प्रभावित चिन्हित पंचायत गुटजोरा, मुरही, भंडरा, घुनसुली, लोधमा, लरता, बमरजा, डोडमा, अम्मा, सुंदारी, बिचना, हस्सा और सोदे अंतर्गत विभिन्न गांवों से संबंधित प्रतिवेदन के आलोक में उपायुक्त द्वारा गांवों के नाम का अनुमोदन किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से खनन प्रभावित अन्य गांवों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई।
जिला में जाॅंब आरिएंडटेड प्लैसमेंट प्रोगाम के तहत कोचिंग सेंटर की स्थापना एवं संचालन संबंधित योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दारौन उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभ में 100 विद्यार्थियों को जाॅब आरिएंडटेड प्लैसमेंट प्रोगाम के तहत कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त सेंटर में एसएससी, सीजीएल, आईबीपीएस, रेलवे एवं एसआई की कोचिंग की व्यवस्था होगी।
पाॅलिटेकनिक काॅलेज छात्रावास, एरेंडा में 100 छात्रों को खेल प्रशिक्षण हेतु पाॅलिटेकनिक काॅलेज छात्रावास की मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उक्त काॅलेज के छात्रों को हाॅकी एवं फुटबाॅल का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के जिणोद्धार हेतु योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा चयनित आंगनबाड़ी सेंटरों के मरम्मत कराने के प्रस्ताव स्वीकृति दी गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों से गांवों के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत से संबंधित प्रस्ताव की मांग की गई। जिला अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक होने पर विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा सकता है।
बैठक में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के अलावा अन्य एजेंडा पर परिचर्चा की गई।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, खूंटी, प्रमुख एवं अन्य शामिल थे।