कृषि एवम एलाइड से संबंधित कार्यों की डीसी ने की समीक्षा बैठक
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को को समाहरणालय सभागार में कृषि एवम एलाइड से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने बैठक में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रधानमंत्री किसान योजना में बचे हुए लगभग तेरह हजार किसानों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिया। इसके अलावा खरीफ फसल अनाच्छादि क्षेत्र को रबी फसल हेतु आच्छादित करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने एग्री स्मार्ट विलेज चयनित ग्रामों का समेकित विकास हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को राज्यादेश के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। गोधन न्याय योजना की समीक्षा के क्रम में सभी 114 योजनाओं का ससमय पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इससे आस-पास के किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा।उद्यान विकास योजना के विभिन्न अवयवों हेतु लाभुक किसानों का चयन पारदर्शी तरीके से कराने एवं अनावृष्टि के कारण उपस्थित परीस्थिति को देखते हुए उद्यानिकी फसलों/फूलों/सब्जियों एवं अन्य अवयवों का ससमय किसानों के बीच वितरित करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकरी को दिया । मॉडल बकरा-बकरी इकाई योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर 400 (लो इनपुट्स लेयर कुक्कुट पालन योजना, बॉयलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना की जानकारी लेते हुए। संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद, योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और जिला मत्स्य पदाधिकारी राँची, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला उद्यान पदाधिकारी राँची, जिला गव्य विकास पदाधिकारी राँची, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राँची, सभी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी तकनीकी प्रबंधक एवं संबंधित सभी अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित थे।

