पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची डीसी,ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र बनाये जाने का लिया जायजा
लातेहार: आगामी झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के निमित्त पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।*
*मौके पर परियोजना निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

