झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिए खिलाड़ियों से डीसी मिले
खूंटी: 14वीं झारखंड स्टेट राइफल/पिस्टल शूटिंग और अन्य इंटर स्कूल चैंपियनशिप में भाग लिए खिलाड़ियों से शुक्रवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मुलाकात कर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान निशानेबाज खिलाड़ियों से बात चीत करते हुए उपायुक्त ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किया। साथ हीं उन्हें हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर खूंटी राइफल शूंटिंग क्लब के सचिव सह प्रशिक्षु एनआईएस कोच अनुज कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई से 10 जुलाई तक देवघर जिला में 14वीं झारखंड स्टेट राइफल/पिस्टल शूटिंग और अन्य इंटर स्कूल चैंपियनशिप खेली गई। यह चैंपियनशिप कुमार सुरेन्द्र शूटिंग रेंज देवघर में आयोजित की गई थी। जिसमें झारखंड राज्य से कुल 1000 शूटर भाग लिए थे। खूंटी राइफल शूटिंग क्लब की ओर से प्रतिभागी कृष्णा गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 2nd इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल समेत स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं तीन निशानेबाज यथा अर्चना कुमारी- रचित रंजन प्रसाद एवं एलीशान बारला ने 10 मीटर एयर राइफल में ऑल इण्डिया इंटरस्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसके आलावे कृष्णा गुप्ता एवं हर्ष कुमार 10 मीटर एयर पिस्टल में प्री नेशनल, वेस्ट बंगाल (West Bengal) और ऑल इण्डिया इंटरस्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

