डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने तथा निर्वाचन से संबंधित अनसुलझे मुद्दों पर सुझाव प्राप्त करने हेतु बुलाई गई थी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी दलों से आह्वान किया कि वे लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951, निर्वाचक निबंधन नियम 1960, एवं चुनाव संचालन नियम 1961 के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय को लिखित रूप में उपलब्ध कराएं। सभी प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं को आयोग को भेजने की बात उपायुक्त द्वारा कही गई।
इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

