डीसी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,वस्तुस्थिति का जायजा लिया
लातेहार : लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने शुक्रवार को गारू, महुआडांड, बरवाडीह, मनिका प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
गारू प्रखंड के बूथ संख्या– 215,216,( उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सरयू) बूथ संख्या– 218, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइ, बूथ संख्या 223,221, राजकीय मध्य विद्यालय गोइंदी, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, साल्वे, महुआडांड प्रखंड के बूथ संख्या–244 राजकीय कृत मध्य विद्यालय बांसकरचा, 285, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय 293, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय ,273, राजकीय कृत मध्य विद्यालय असनारी, 277, राजकीय कृत मध्य विद्यालय रेगाई, बरवाडीह प्रखंड के बूथ संख्या–56 राजकीय कृत मध्य विद्यालय मुंडू ,81,82 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय गाड़ी, मनिका के बूथ संख्या 111,112 राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय का
निरीक्षण कर बूथों पर पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई ,कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी टेबल इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रो, स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सभी उचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ–सफाई कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया।