जीपसूडीह में बुनकर समिति द्वारा संचालित हैंडलूम कारखाना का डीसी ने किया निरीक्षण

खूंटी: मारंगहादा पंचायत अंतर्गत जीपसूडीह, सीनीगुटू का शुक्रवार को उपायुक्त लोकश मिश्रा एवं उपविकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने
दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जीपसूडीह ग्राम में निवुचा बुनकर समिति द्वारा संचालित हैंडलूम कारखाना का अवलोकन कर बुनकरों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बुनकरों से बात कर पारंपरिक साड़ी, शाॅल सहित अन्य वस्तुओं के उत्पादन की मात्रा को बढ़ाने की बात कही ताकि अधिक आपूर्ति कर अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधित सरकारी योजना से लोन लेकर अपने करोबार को बढ़ाने की सलाह दी।
मौके पर बुनकर चाड़ा स्वांसी ने उपायुक्त को बताया कि उक्त हैंडलूम कारखाने में कुल 14 बुनकर मिलकर सूती के साड़ी, गमछा, टेबल क्लोथ, चादर एवं वूलेन शाॅल, मफलर आदि की बुनाई करते हैं। कच्चा माल रांची से खरीदकर लाया जाता है। उसने बताया कि हैंडलूम बुनाई के कारण उत्पादन की गति काफी कम होती है। उसने बताया कि आर्डर मिलने के अनुरुप आपूर्ति करने में अक्षम होते है। उपायुक्त ने बुनकरों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बुनकरों को सलाह दी कि सरकारी लोन लेकर बुनाई के लिए मशीनों से अपने करोबार को बढ़ा सकते हैं।
मौके पर बुनकरों ने बुनाई शेड की मरम्म्त और आवास देने की मांग की। उपायुक्त ने बताया आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन कर आवास प्राप्त किया जा सकता है। उपायुक्त ने बुनकरों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *