खूंटी हेल्थ क्लब में बास्केटबॉल कोर्ट का डीसी ने किया उद्घाटन
खूंटी: हेल्थ क्लब में बुधवार को नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास है। साथ ही एक ही स्थान पर खेल गतिविधियों की ये सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों को सहयोग उपलब्ध कराने हेतु उन्हें आवश्यक सहायता की जा रही है। साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा भी मिल रहा है।
खूंटी में स्वास्थ एवं खेल को प्रोत्साहन हेतु खूंटी हेल्थ क्लब का निर्माण 2020 में किया गाया। खूंटी हेल्थ क्लब मे बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंगपूल, व्यायामशाला, टेबल टेनिस जैसे खेल के लिए व्यवस्था है। क्लब में 100 मेम्बर से ज्यादा मेम्बरशिप लेकर खेल एवं स्वास्थ के लिए जुड़े हुए हैं।
खूंटी जिला प्रशासन द्वारा हेल्थ क्लब की शुरुआत कर स्वास्थ्य मानकों,खेल-कूद व व्यायाम के प्रति आमजनों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य है।

