गेल लिमिटेड से जुड़े मामलों की डीसी ने की समीक्षा बैठक
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गेल लि. एवं डाक विभाग के विभिन्न मामलों से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, महाप्रबंधक गेल लिमिटेड, वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाकघर रांची मंडल रांची एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा गेल लिमिटेड से जुड़े मामललों की समीक्षा कि गई। उपायुक्त ने महाप्रबंधक गेल लिमिटेड से विस्तृत जानकारी लेते हुए पूछा जिसपर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि रांची शहर में कई जगह ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिस कारण खुदाई का कार्य भी हो रहा है। कई जगह गेल की गैस पाईप लाइन गुजरी है। गैस के रिसाव होने के कारण उन्हें खुदाई की जानकारी पूर्व से दे दी जाए ताकि गेल का पाईप क्षतिग्रस्त ना हो जिससे गैस रिसाव नहीं होगा। उपायुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि कोई भी कंपनी अगर खुदाई करती है, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए NOC जिला प्रसासन से अवश्य रूप से लें ।
उपायुक्त ने डाक विभाग से सम्बंधित मामले की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाकघर, रांची मंडल से जानकारी प्राप्त की जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि मुख्य डाकघर डोरंडा में ओवर ब्रिज निर्माण में कुछ जमीन मुख्य डाकघर डोरंडा की जा रही है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि उन्हें अन्यत्र जमीन दी जा रही है।

