लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने कर्रा और खूंटी में समीक्षा बैठक की
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार, कर्रा एवं खूंटी में लोकसभा आम चुनाव को लेकर अलग – अलग बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी सक्रियता और सजगता से कार्य करें। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए तत्परता बरतें और तैयारियों में प्रगति लाएं।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, श्री अमन कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।
उन्होंने पदाधिकारियों को निदेशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना की पूर्ण समीक्षा कर लें। चुनाव के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के क्रम में क्लस्टर प्रभारी एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी के कार्यों संबंधी निर्देश दिए। साथ ही क्लस्टर मानचित्र और अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने एवं सभी क्षेत्रों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली गई।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से भी लिए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई।
तैयार किए गए रूट चार्ट और रूट मैप के आधार पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उचित समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में वाहन की आवश्यकता अनुसार उचित उपलब्धता पर चर्चा की गई। संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से आवश्यकता के अनुसार व्हीलचेयर मूल्यांकन संबंधित दिशा – निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आपसी समन्वय से कार्य-योजना तैयार कर समयबद्धता के साथ निर्वाचन कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तय की गई जिम्मेवारियों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

