ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूप में सील करने के बाद डीसी ने किया प्रेस कांफ्रेंस,दी जानकारी

खूंटी: विधानसभा चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है और अब मतगणना की तैयारी में जुट गई है। वहीं उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने 60 खूंटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के पश्चात गुरुवार को बिरसा कॉलेज के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संग जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को खूँटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। जिसके पश्चात खूंटी विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 69.77 रहा एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 67.07 रहा।
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अगर देखा जाए तो खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 6.76% प्रतिशत और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 2.7% प्रतिशत मतदान में वृद्धि हुई। प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक एवं कुछ मतदान केंद्रों में प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चले इस मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृद्ध, दिव्यांग, महिला, युवा हर वर्ग के मतदाता पूरी उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदान करते दिखे। पूरे दिन मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें सुविधा मुहैया कराने को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर, वॉलिंटियर, रैंप, पेयजल, फर्स्ट एड, वाहन समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई। वहीं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोहाजिमि में यूनिक मतदान केंद्र भी बनाया गया, कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का फूल एवं पुष्प गुच्छ देकर भी स्वागत किया गया।
शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात बिरसा कॉलेज खूंटी में बने रिसीविंग सेंटर पर ससमय भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ईवीएम रिसीविंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सभी मतदान कर्मी मतदान कराने के पश्चात 13 नवम्बर को हीं सुरक्षित वापस लौटे, केवल बानो के 5 मतदान केंद्र एवं रानिया के 5 मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मी पी प्लस वन यानी मतदान के एक दिन पश्चात आज 14 नवम्बर को सकुशल लौटे, सभी मतदान कर्मियों से ईवीएम लेते हुए रिसीविंग की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।

मतदान के पश्चात आज सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्कूटनी भी की गई। स्क्रुटनी में सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न पाया गया, कहीं किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई, न हीं रीपोल की स्थिति कहीं भी दिखाई दी, सभी राजनीतिक पार्टी संतुष्ट दिखे। सभी मतदान केंद्रों पर पुरी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ।

स्ट्रांग रूम को लेकर उन्होंने बताया कि बिरसा कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम एवं पोस्टल बैलट को सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, राज्य पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल को लगाया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हर आने जाने वाले व्यक्ति की एंट्री लॉग बुक में की जा रही है, विशेष निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

काउंटिंग को लेकर उन्होंने बताया कि बिरसा कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर 23 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से पोस्टल बैलट से हुए मतदान की काउंटिंग एवं प्रातः 8:30 बजे से ईवीएम के माध्यम से हुए मतदान की काउंटिंग प्रक्रिया शुरू होगी। ईवीएम से हुए मतदान की काउंटिंग के लिए 20-20 टेबल खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाया जाएगा, वहीं पोस्टल बैलट से हुए मतदान के काउंटिंग के लिए 11-11 टेबल खूँटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *