मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने की बैठक

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि मतगणना की तारीख 04 जून निर्धारित  है।
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 11-खूंटी(अजजा) के मतगणना का कार्य बिरसा काॅलेज, खूंटी परिसर में  बनाये जा रहे मतगणना केंद्र में किया जाएगा। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि संबंधित पार्टी द्वारा नियुक्त किये जाने वाले मतगणना एजेंट का संपूर्ण व्योरा फाॅर्म-18 को भरकर फोटो के साथ निर्वाचन शाखा, खूंटी में 28 मई 2024 तक जमा कर दे ताकि उनका आईडी कार्ड निर्गत किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में मतगणना एजेंट मोबाइल और पानी का बोतल लेकर नहीं जा सकते है। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गणना के लिए 30 टेबल लगाये जाएंगे। और समान्य वोटों कर गिनती हेतु विधान सभावार 20-20 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गिनती पूर्वाह्न 8.00 बजे से आरंभ होगी और समान्य वोटों की गणना  पूर्वाह्न लगभग 8.30 से शुरु की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *