शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर डीसी ने की बैठक  

खूंटी :झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा जॉइंट ब्रीफ़िंग कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए 21 एवं 22 सितंबर को परीक्षा होना है। जिसे लेकर खूँटी जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें लगभग 4600 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा 3 पालियों में सम्पन्न होगा। प्रथम पाली सुबह 8.30 अट बजे से 10.30 अट बजे तक, द्वितीय पाली 11.30अट से 01.00 ढट एवं तृतीय पाली 03.00 ढट बजे से 5 ढट बजे तक होगा।

परीक्षा का सफल संचालन, कदाचार मुक्त माहौल एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। कदाचार करते परीक्षार्थी पाये जाने पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एग्जामिनेशन ऑब्जर्वर, सेंटर मजिस्ट्रेट एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। परीक्षा केंद्र में जाने से लेकर परीक्षा के सम्पूर्ण संचालन में जारी गाईड लाईन पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करें। ससमय परीक्षा प्रारंभ करें। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा भी विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवानों को सक्रिय होकर परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी, डीसीएलआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *