मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर डीसी ने की बैठक
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों में व्यवस्था को लेकर बैठक की।
बैठक में लोकसभा आम चुनाव में कतार में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने, मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी/सुरक्षाकर्मी एवं वॉलिंटियर्स के लिए भोजन आदि की व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को स्कूल भवनों में बने मतदान केन्द्रों में एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी/सुरक्षाकर्मी के लिए पानी, बिजली, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की व्यवस्था मतदान दिवस से पहले सुनिश्चित कर लें। मतदान केन्द्रों में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकी पूरी तैयारी करें, व्यवस्था के लिए वॉलिंटियर्स का सहयोग लें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी/सुरक्षाकर्मी एवं वॉलिंटियर्स के भोजन की व्यवस्था के लिए भी दिशा-निर्देश दिये गये। मतदान दिवस पर दिव्यांगजनांे के लिए की जानेवाली व्यवस्था की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संबंधित बीएलओ के पास दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए ट्राईसाइकिल की व्यवस्था होती है। बूथ पर शेड और कतार व्यवस्था के लिए बीएलओ के माध्यम से पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिया गया।

