वल्नरेबल मैपिंग को लेकर हुई बैठक में डीसी ने दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी: झारखंड निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा मतदान केंद्रों का वल्नरेबल मैपिंग को लेकर जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संग बैठक किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का जायजा लेने एवं क्षेत्र के मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर वल्नरेबल मैपिंग यानी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया का रजिस्टर मेंटेन करने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर वल्नरेबल मैपिंग का कार्य करें और जल्द पूरा रिपोर्ट साझा करें। बैठक में पुलिस पदाधिकारी को थानों में दर्ज धारा 107, 110, सीएए समेत अन्य धाराओं के तहत की जाने वाली कार्रवाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलए नियुक्त करने को कहा गया। साथ हीं अपने स्तर से मतदाता सूची वेरीफाई करने को भी कहा गया, जिससे छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।