आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, छा़त्रावासों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सर्वे करने का डीसी ने दिए निर्देश
खूंटी: जिला योजना समिति की बैठक उपयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में हुई। इस दौरान जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि स्वीकृत योजनाओं में जिला के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु नई योजनाओं के कार्यान्वयन किया जाना है। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, छा़त्रावासों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सर्वे कराया जाय जहां जाने-आने के लिए सड़कों कर स्थिति जर्जर है।
जिला योजना पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि अनाबद्ध निधि के तहत अबतक 18 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि अनाबद्ध निधि की कार्य योजना जनहित के दृष्टिकोण के मद्येनजर ग्रामीण जनता के अनुरोध एवं जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा के आलोक में तैयार की गई है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से वितीय वर्ष 2023-24 में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत प्राप्त आवंटन से 14 योजनाओं के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया है। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर राशि की उपलब्धता को देखते हुए उक्त याजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।

