मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने का डीसी ने दिया निर्देश

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस विभाग एवं एनसीओआरडी से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के सभी बिंदुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया गया।
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने छापेमारी एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि हमे नशा मुक्ति अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाते हुए निरंतर कार्रवाई जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाए, साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, एसडीपीओ तोरपा, डीसीएलआर, एनसीओआरडी के पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *