वनाधिकार समिति की बैठक में डीसी ने दिए दिशा निर्देश
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव तथा सामुदायिक वन पट्टा के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा बनहरदी कोल परियोजना अन्तर्गत पड़ने वाले जंगल, जंगल परती एवं गैर-मजरूआ खास की कुल 50.39 एकड़ भूमि का FRA NOC , अनुमण्डल स्तरीय वनाधिकार समिति, लातेहार के द्वारा ग्राम नवादा (अम्बाटोली), पंचायत- हेरहंज के एक अनुशंसित सामुदायिक दावा की स्वीकृति पर विचार विमर्श के उपरांत प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार प्रवेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश उपस्थित थे।

