पोषण जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची : जिला में लोगों को पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से पोषण संबंधित जानकारी दी जायेगी। झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाने में जन समुदाय की भागीदारी को लेकर पोषण पखवाड़ा 2022 के तहत समाहरणालय परिसर से पोषण जागरुकता रथ रवाना किया गया।
उपायुक्त छवि रंजन और उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरुकता रथ को रवाना किया। इस दौरान अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुजंय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला की विभिन्न सीडीपीओ उपस्थित थे। जागरूकता रथ के माध्यम से रांची जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उचित पोषण के बारे में जानकारी दी जायेगी।
जागरुकता रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति जागरूकता के लिए इस अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला अंतर्गत सभी प्रखंडो में स्वास्थ्य सहियाओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर ज़िलावासी रांची को कुपोषण मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं बच्चों को उचित पोषण एवं पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं, इस हेतु जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत सभी माताओं एवं बच्चों को ट्रैक करें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शत्रुंजय कुमार ने बताया कि पोषण जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य जिले को कुपोषण मुक्त करते हुए सुपोषित बनाना है। इस अभियान के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बच्चे के जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाने हेतु प्रेरित करना, शिशुओं के छह माह पूरे होने पर उन्हें स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार की जानकारी देना तथा खाना बनाने से पहले, खाने से पहले, शौच के बाद, कूड़ा-कचरा उठाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोने आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के सफल आयोजन को लेकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
पोषण जागरुकता रथ रवाना करने से पहले सभी सडीपीओ को उचित पोषण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शपथ दिलायी गयी। उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने सभी को शपथ दिलायी।
21 मार्च 2022 से 04 अप्रैल 2022 तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्द्धा, जल संरक्षण में महिलाओं की भूमिका, जलप्रबंधन, अनीमिया को लेकर जांच, उपचार और जागरुकता आदि को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। पोषण पखवाड़ा के तहत 2-3 अप्रैल को जनजातीय क्षेत्रों में स्वस्थ्य मां-बच्चे के लिए पारंपरिक खाद्य पदार्थों की जानकारी दी जायेगी।