खूंटी जिले के पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को डीसी ने दी बधाई
खूंटी: झारखंड सरकार की ओर से शुक्रवार को शौर्य भवन जैप वन रांची में खिलाड़ी सम्मान समारोह (नगद पुरस्कार राशि वितरण) का आयोजन किया गया। पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में झारखंड राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हैं, इन सभी खिलाड़ियों को समारोह में नकद पुरस्कार राशि देकर के सम्मानित किया गया। खूंटी जिला अंतर्गत हॉकी, रग्बी, नेटबॉल समेत अन्य के खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार देकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों में मुख्य रूप से मैनुअल कंडुलना, रेमिश भेंगरा, अजय हेमरोम, प्रवीण कोंगड़ी, सुखु गुड़िया, जेसन कंडुलना, डेविड मुंडा, नमिता धान, सेलेस्टियन होरो, संजना होरो समेत अन्य को 60 हज़ार एवं 50 हज़ार रूपये का चेक सौपते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किया गया। जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस दौरान मुख्य रूप से मनोज कुमार, सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार तथा खेल निदेशक संदीप कुमार, विभागीय संयुक्त सचिव धर्मेंद्र दीक्षित, अरुण कुमार, मो. मोइनुद्दीन खान उपस्थित रहे।