बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा
रजरप्पा :बारलोंग पंचायत के बारलोंग गांव में रविवार को मानवता शर्मशार हुआ।गांव की एक वृद्ध महिला मृतिका स्वर्गीय मांजो देवी उम्र 80 वर्ष की मौत हो गई थी जिसको अर्थी का कंधा देने के लिए कोई आगे नहीं आया तो उसकी तीन बेटियां झालो देवी , अनिता देवी , ओर विलासो देवी ने कंधा दिया।बताते चले की
अंधविशास के चलते माजो देवी का अर्थी उठाने और मुखाग्नि देने के लिए कोई आगे नहीं आया तो उसके बेटी और दामाद ने दिया।साथ ही ना कोई भाई ओर ना ही गोतिया लोग आगे आए।मृत महिला गरीब परिवार से थी। परंतु हमेशा से उसका परिवार अंधविश्वास के पर सताने का काम किया था और जब इनका देहांत हुआ तब भी इसके मृत शरीर को लेकर अंधविश्वास के नाम पर सताने का काम किया।

