झरिया में डांडिया गरबा नृत्य कार्यक्रम, भारी भीड़ उमड़ी

*भारतीय संस्कृति में एकता के प्रतीक के रूप में मनाते हैं नवरात्रि का त्योहार:सावित्री

गणादेश रिपोर्टर
झरिया: मातृ सदन के समीप सभागार में शुक्रवार को डांडिया गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी उपस्थित हुई। विशिष्ट अतिथि लेखिका अनीता निशब्द अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आबदा परवीन एवं स्नेहा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।

तलवार नृत्य के नाम से भी सुशोभित है डांडिया: अनूप

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने कहा कि नवरात्रि के त्योहार को सिर्फ अच्छाई की बुराई पर जीत (मां दुर्गा की महिषासुर पर जीत) के रूप में नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में एकता के प्रतीक के रूप में भी मनाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देखा जाए तो भक्त इस त्योहार को सिर्फ मां की पूजा करके ही नहीं मनाते, बल्कि साथ ही साथ पारंपरिक और रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर लोक गीत गाकर गरबा और डांडिया भी खेलते हैं। विशिष्ट अतिथि अनीता अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि डांडिया में उपयोग होने वाली रंगीन डंडियां मां दुर्गा की तलवार मानी जाती है और इसलिए इसे तलवार नृत्य भी कहा जाता है गरबा व डांडिया के जरिए भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।

विभिन्न गीतों पर नृत्य कर मोह लिया मन:-

कार्यक्रम में ढोलिडा ढोल रि वगाड़ म्हारो गीत में कुमारी याचना,राखी,कृति,सृष्टि,निशा ने अतिथियों का मन मोह लिया। वही किरण साव,नीतू केसरी, सुनीता सिंह,मीना गुप्ता,खुशबू केसरी,नीतू सिंह, अनीता कपूर,इंदिरा सिंह,मधु लता झा,पूजा केसरी ने घूंघट में चांद होगा आंचल में चांदनी गीत पर डांडिया प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। गरबा नृत्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपिका रानी,प्रेरणा श्रीवास्तव,मीना गुप्ता,जय श्री,अल्पना,आरती,ममता चौधरी,कविता चोपड़ा,सोनी केसरी,संगीता गुप्ता मीना देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *