रजरप्पा मंदिर परिसर में 30 मई को दामोदर महोत्सव का होगा आयोजन
रामगढ़: रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित दामोदर नदी के तट पर आगामी 30 मई को युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन एवं दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसे लेकर दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक पंचम चौधरी ने रविवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमरचा स्थित रोशन लाइन होटल के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार दामोदर महोत्सव का यह 20वां वर्ष हमलोग आभार प्रदर्शन दिवस के रूप में काफी भव्य तरीके से मनाएंगे। दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित इस दामोदर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दामोदर महोत्सव के दौरान यहां दामोदर नदी के तट पर बनारस के आचार्यों द्वारा महाआरती का भी आयोजन किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचम चौधरी के अलावे संजय प्रभाकर, प्रकाश कसेरा एवं मनोज झा मुख्य रूप से शामिल थे।