डालसा ने जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

खूंटी: झालसा के निर्देशन में  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय  अभियान के तहत खूंटी बाजार में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की देखभाल और संरक्षण विधेयक 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बच्चों की तश्तरी सहित अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।
मौके पर डालसा, खूंटी के  सचिव  श्री मनोरंजन कुमार ने कहा कि लोगों विशेषकर  दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों  में रहने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान डालसा,खूंटी के एलएडीसी श्री राजीव कमल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य  लोगों को जागरूक करते हुए आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण,सुरक्षा एवं विकास संबंधित आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।  उन्होंने लोगों से स्वच्छता पखवाड़े के संदर्भ में चर्चा करते हुए लोगों से गांधी जयंती के शुभ अवसर पर एक घंटा का श्रमदान कर अपने आसपास के क्षेत्रों में  साफ-सफाई का अभियान चलाने की अपील की।
कार्यक्रम में सहायक एलएडीसी श्री रविकांत शर्मा,डलास के सहायक कर्मचारी श्री अविनाश भारद्वाज,पीएलवी अंजू कच्छप,हलधर कुमार ठाकुर,चंदन कुमार, ज्योति भेंगरा  सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *