डालसा ने बच्चियों से घटित घटना के बारे में पूछताछ किया,दिया मदद
खूंटी : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष रसिकेश कुमार के निर्देशन में रविवार को डालसा के पीएलवी संजय हास्सा, प्रेम कुमार ठाकुर एवं अंजली कुमारी और सपोर्ट पर्सन से प्रतिवंती इन सभी को घटना के बारे में जैसे ही सूचना मिली कि तत्काल ही मदद के लिए पहुंचे और बच्चियों से घटित घटना के बारे में पूछताछ किया गया। घटित घटना के बारे में बताते हुए सभी बच्चियों ने मिलकर यह बताई की ग्राम सिल्दा खूंटी के अपनी पांच सहेलियां के साथ दिन के लगभग1:00 दोपहर घर से मेला देखने के लिए निकली थी। उन पांच बच्चियों में उन सब का नाम पिता का नाम एवं उम्र इस प्रकार है
1-शांति कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता भोला मुंडा, २- प्रिया कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता बंधु मुंडा, ३- निभा कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता गंधुरा मुंडा ४- रिया कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता बंधु मुंडा 5- अंकिता कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता-पासा मुंडा यह सभी बच्चियों ग्राम-सिल्दा, थाना + जिला + खूंटी की रहने वाली है यह सभी मेला देखकर लगभग 7:08 बजे के आसपास घर जाने के लिए टोटो वाले को जोड़ा पुल तक छोड़ने को कहा जैसे ही बच्चियों टोटो में बैठी टोटो चालक ने टोटो को स्टार्ट किया और ग्राम तिरला की ओर ले जाने लगा अपने किराए के कमरा पर ले गया और बाहर से ताला बंद कर दिया ताला बंद करने के बाद भद्दी भद्दी गालियां देने लगा, मारपीट भी किया और गलत करने की कोशिश भी की और अपने दोस्तों को फोन करके बुलाने की धमकी देने लगा पर वहां पर कोई उसके दोस्त नहीं आए रात भर वहीं कमरे में बंद रखा उसके बाद सुबह के 3:00 बजे घर छोड़ने के नाम से टोटो में बैठाकर तिरला गांव से निकला और सारीदकेल की तरफ ले जाने लगा इस बीच हमलोगों ने शोर मचाना शुरू किया तभी वह जबरन ले जाने लगा इसी बीच रास्ते में उस क्षेत्र के कुछ लड़के टहलने के लिए निकले थे उन्होंने हम लोगों को हल्ला करते हुए देखा और दौड़ते हुए आया और उस टोटो चालक को दौड़ा कर पकड़ा मारपीट किया और थाने में सूचना दिया।
बताते चलें कि बच्चियों से पूछताछ के बाद उसके अभिभावकों को थाने में बुलाया गया और बच्चियों को सौंप दिया गया।
उपरोक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर के द्वारा दी गई।