बुंडू हेंदेगिर पूजा पंडालों में दक्षणी जिला परिषद सदस्य अनिता सिंह ने किया निरीक्षण
रांची : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बुंडू हेंडेगिर पूजा पंडालों में दक्षणी जिला परिषद सदस्य अनिता सिंह तथा समाजसेवी प्रीतम सिंह ने
पताल पंचायत के हेंदेगिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महाष्टमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच शामिल हुए। और पंडालों को निरीक्षण किए। जायजा लेने के बाद जिप सदस्य ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए विधि विधान से नारियल तोड़ कर क्षेत्र की सुख और शांति की कामना किये। और क्षेत्रवासियों को नवरात्र दुर्गा पूजा की शुभकामना के साथ बधाई दी। और उन्होंने कहा यह त्यौहार शांति का प्रतीक है मां दुर्गा आदिशक्ति हिंदुओं के लिए महापर्व है, इसे शांति और सादगी के साथ एक दूसरे से भाईचारे होकर त्यौहार को मनाएं। यही कामना करता हूं मैं अपने क्षेत्र वासियों से वहीं समाजसेवी प्रीतम सिंह ने कहा समस्त श्रद्धालुओं को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की बधाई देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की गई। मौके पर हेंदेगिर पूजा समिति का अध्यक्ष बिपिन कुमार नायक ,मोहन गोप ,रविशंकर जसवाल ,बिनोद गंझू,नन्हा जसवाल ,मनीष कुमार नायक ,मुकेश नायक , समेत कई पूजा समिति सदस्य उपस्थित थे।