दैनिक मजदूरों एवं सफाई कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
Ranchi : झारखंड प्रदेश दैनिक साफ-सफाई एवं घरेलू कामगार संघ द्वारा 21 अक्टूबर को दीपोत्सव के उपलक्ष्य में दैनिक मजदूर एवं सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
डोरंडा महावीर मंदिर न्यास समिति धर्मशाला राजेंद्र चौक के निकट संध्या 5:30 बजे दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा एवं दैनिक मजदूरों एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे।
झारखंड प्रदेश दैनिक साफ-सफाई एवं घरेलू कामगार संघ के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे,संयोजक लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर संगठन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संगठन का मानना है कि इनके सहयोग के बिना कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जा सकता है, सफाई कर्मी दीपावली और छठ के दौरान पूरे देश, राज्य एवं शहरों को बिना घृणा और भेदभाव के साफ सुथरा करते हैं,ऐसे में इनको सम्मान करना,इनके साथ त्योहार में शामिल होना और गले लगाना हमारा माननीय कर्तव्य भी है और धर्म भी।
घरेलू कामगार संघ अपने इस दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति पर बैठे ऐसे हमारे योद्धाओं को जिनके भरपूर सहयोग से ही हम इस त्योहार का आनंद उठाते हैं इनको सम्मानित किया जाएगा।

