डाडींग दह जलप्रपात का जल्द होगा विकास :विधायक सुदीप गुड़िया

खूंटी :डाडींग दह जलप्रपात का जल्द होगा विकास उक्त बातें तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत कोयल नदी पर स्थित डाडिंग दह जलप्रपात का निरिक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि डाडिंग दह,पेरवाघाघ और पांडुपुडिंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया है।उक्त तीनों पर्यटन स्थलों में आवागमन के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा,पार्कींग सुदृढ़ बनाया जाएगा। आमजनों के लिए पर्यटन स्थल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे यहां आने वाले लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा,सुविधाएं बढ़ेंगी तो ज्यादा लोग आएंगे पर्यटन के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा ।जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा‌।प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवरती इलाकों के विकास के साथ साथ पर्यटन क्षेत्रों के विकास के लिए तोरपा विधायक प्रतिबद्ध है।समिति के सदस्यों ने डांडिंग जलप्रपात के बारे में बताते हुए कहा कि डाडि मतलब डाड़ी पूर्वजों का कहना है की सात खटिया का रस्सी भी इसमें डूब जाता है इतना गहरा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी डाडिंग दह के विकास के लिए पूर्व में भी प्रयास किया गया है आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा प्रखंड स्तर में हरसंभव प्रयास करके विकास का कार्य किए जाएंगे।डाडिंग दह जलप्रपात समिति के सदस्यों ने विधायक को आवेदन देकर डाडिंग दह जलप्रपात में स्थित चबुतरा के ऊपर शेड,उतरने के लिए 300 फीट की सीढ़ी, पेयजल की सुविधा,सामुदायिक भवन,वाच टावर,शौचालय और प्लेटफ़ॉर्म साथ ही साथ उन्होंने भुरसाबेड़ा डीपा से लगभग 5 किलोमीटर डाडिंग तक कालीकरण सड़क बनाने की मांग की है।इसके अलावा 13 स्थानों पर पुलिया,कोचेदादोहोर और किसानटोली दोहर में दोनों तरफ 400 फीट की गार्डवाल की मांग की है।इस पर विधायक ने पर्यटन मित्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके द्वारा आवेदन पर जल्द ही अमल करते हुए कार्य किया जाएगा।डाडिंग दह जलप्रपात को पर्यटन के रूप में निश्चित रूप से विकास किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो नईमुद्दीन अंसारी,प्रमुख सुधीर डांग,खुंटी झामुमो जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद,जिला परिषद सदस्य बानो बिरजो कंडुलना,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी,मो० तनवीर हुसैन,विदेशिया बड़ाइक,मनीर खान,कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश बागे,सुधीर लुगुन,बीपीओ चारू प्रसाद,सहायक अभियंता नितेश कुमार,जेई राजा कुजुर,जेई अलि अख़्तर,अमुश कंडुलना,पीएम आवास समन्वयक आशुतोष कुमार,लिपिक नितीश झा, मुखिया सिम्हातु लोरेन्स बागे,पबुड़ा मुखिया आलोक बागे,डाडिंग दह जलप्रपात विकास समिति के अध्यक्ष पियूष टेटे,कोषाध्यक्ष रवि चिक बड़ाइक,सचिव नरेंद्र सिंह,सदस्य अर्जुन चिक बड़ाइक,दामोदर सिंह,महेश सिंह,अरविंद चिक बड़ाइक, गणेश बड़ाइक,गोविंद सिंह, सिल्वेस्टर डुंग डुंग,शंकर चिक बड़ाइक,अभिषेक चिक बड़ाइक,धनेश्वर चिक बड़ाइक,सुमित चिक बड़ाइक, कुलदीप डुंग डुंग,धनेश्वर चिक बड़ाइक,शंकर चिक बड़ाइक, जयपाल चिक बड़ाइक,सुरेंद्र चिक बड़ाइक,अरविंद चिक बड़ाइक,अंकित चिक बड़ाइक,आनंद टेटे,जगर बड़ाइक सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *