स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
लातेहार : आसन्न लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में किया गया।
आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर साइकिल जागरूकता रैली को रवाना किया गया। साथ ही सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
साईकिल रैली जिला खेल स्टेडियम से कारगिल चौक होते हुए जिला खेल स्टेडियम में समाप्त किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर विद्यालयों के छात्र– छात्राओं, एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

