साइबर ठगों बना लिया रामगढ़ डीसी का व्हाट्सएप एकाउंट, भेज रहे मैसेज, डीसी ने किया सावधान
रामगढ़। झारखंड में साइबर ठगों की पैठ इतनी गहरी हो गई है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साइबर ठगों ने रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा का व्हाट्सएप एकाउंट बना लिया और मैसेज भेजने लगे। डीसी को जब इसकी जानकारी मिली तो डीसी ने कहा कि एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इस नंबर से किसी भी मैसेज आता फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया जवाब ना दें. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. साइबर ठगों ने रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा का फोटो व्हाटसएप नंबर 7249402773 में लगाकर अधिकारियों और आम लोगों को उपहार, कूपन,गिफ्ट देने के फर्जी संदेश भेज ठगने का प्रयास किया है.

