सीसीएल के अफसर से साइबर ठगों ने की 3.75 लाख रुपए की ठगी
रांची: झारखंड में साइबर ठग हर दिन नई तकनीक के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है। राजधानी रांची में साइबर ठगों ने सीसीएल के अफसर को अपने लपेटे में लिया। सीसीएल के अफसर से एनी डेस्क डाउनलोड करा कर 3.75 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले को लेकर अफसर संजय सिन्हा ने गोंदा थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। संजय सिन्हा द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हैदराबाद जाने के लिए पेटीएम से एयर टिकट बुक कराया। लेकिन नाम गलत होने की वजह से नाम सुधार के लिए पेटीएम की हेल्पलाइन नंबर निकाल कर कॉल किया गया। यह हेल्पलाइन नंबर साइबर ठगों का निकला। पुलिस साइबर
ठगों की छानबीन में जुट गई है।