सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल नियुक्त
नई दिल्ली : जगदीप धनकड़ के उप राष्ट्रपति बनने के बाद डॉ. सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार 17 नवंबर को एक बयान में ये घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति भवन से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है-भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के नियमित राज्यपाल के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। ये नियुक्ति उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी।
नए राज्यपाल आनंद बोस के केरल कैडर के 1977 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के कई अहम प्रोजेक्ट्स में काम किया है और उनकी कई सलाहों को सरकार ने लागू भी किया। पश्चिम बंगाल का इतिहास देखते हुए अब ममता से उनके रिश्तों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
राज्य सरकार से अच्छे रिश्तों की उम्मीद
नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ये साफ कर दिया है कि वो राज्य सरकार के साथ किसी भी तरह के झगड़े में नहीं उलझने वाले हैं। पद भार संभालने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक ब्रिज की तरह काम करेंगे, जिससे तमाम मुद्दों का हल आपसी सहयोग से निकाला जा सके। राज्यपाल बोस ने कहा कि मैं चुनी हुई सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्तों की उम्मीद करता हूं। राज्यपाल की भूमिका राज्य के प्रमुख के तौर पर होती है। मैं संविधान के हिसाब से काम करने के लिए अपना पूरा सहयोग देना चाहूंगा।

