अलविदा जुमे में सिल्दा के मस्जिदे-अक्सा में उमड़ी नमाजों की भीड़
खूंटी: रमजान के पवित्र माहे रमजान की आखिरी जुम्मा यानी अलविदा जुम्मा पर सिल्दा एवं अगल-बगल के गांव के मस्जिदों में नमाजों की भीड़ देखी गई। मस्जिदे अक्सा के इमाम द्वारा अलविदा जुम्मा की नमाज अदा कराई गई । तपती धूप और गर्मी के बीच नमाजियों और रोजेदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी वहीं छोटे-छोटे बच्चों में भी नमाज पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान रोजगारों ने अदब व एहतेमाम के साथ। अलविदा जुमे की नमाज अदा की इस माहे रमजान में सदका जकात खैरात बढ़ चढ़कर देना चाहिए इस महीने में सभी कामों में नेकियां बढ़ा दी जाती है। सिल्दा अंजुमन के सेक्रेटरी जनाब जुबेर अहमद साहब ने बताया कि। अलविदा जुमे में पूरे मुल्क के लिए अमन चैन खुशहाली और अपने देश के तरक्की के लिए दुआ मांगी गई आखिरी जुमे के दिन अल्लाह से खास दुआ मांगी गई आने वाला साल रमजान उल मुबारक हम सबको नसीब हो।

