जमुना नगर में निकला शिवलिंग, दर्शन करने शिवभक्तों की उमड़ी भीड़…
रांची: राजधानी रांची के जमुनानगर रोड न-7 में रविवार की सुबह धरती से शिवलिंग निकलने की खबर से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। शिवलिंग को देखने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जिसे भी खबर मिल रही है वे भागे चले आ रहे हैं। कुछ लोग इसे दैविक चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्रायोजित बता रहे हैं।
इसकी विस्तृत जानकारी के लिए जब मैं उस स्थान पर पहुंचा तो देखा शिवलिंग उस जगह था और काफी संख्या में शिवभक्त महिला एवम पुरुष पूजा कर रहे थे। शिवलिंग पर फूल,बेलपत्र और नारियल चढ़ा हुआ था। स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रह था। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर एक सांप निकला था। उस सांप को हमलोग जब खोजने स्लैब को हटाए तो नहीं मिला। उसके बाद उस जगह मिट्टी की खुदाई करने पर कुछ पत्थल जैसा दिखा तो हम लोगों ने जब और मिट्टी हटाया तो वहां पर शिवलिंग दिखा। इसके बाद मोहल्ले के और लोगों को बुलाया,सभी ने कहा कि यहां पर बाबा भोलेनाथ हम लोगों को दर्शन दिया है।
वहीं जिस घर के आगे शिवलिंग निकला है उसकी मालकिन कंचन देवी ने कहा कि यहां पर शिवलिंग कैसे निकल सकता है,जरूर कोई शिवलिंग उठाकर यहां पर रख दिया होगा। मैं यहां पर नहीं रहती हूं और मेरे इस मकान और जमीन पर कई लोगों की नजर है। यह किसी की साजिश है। बहरहाल मोहल्ले के अन्य लोगों ने कहा कि यदि शिवलिंग निकला है तो यह बड़ी खुशी की बात है। यहां पर हम लोग शिव मंदिर बनवाएंगे।