आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़,एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
खूंटी: आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेला में शिवभक्तों सहित अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।पवित्र सावन महीने के अंतिम रविवार को शिवभक्तों की टोली मुख्य मंदिर में भोले शंकर का जलाभिषेक के पश्चात् देवी-देवताओं के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
धाम परिसर में दुर्गा मंदिर,श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा-कृष्ण मंदिर,श्री गणेश भगवान सहित कई मंदिर हैं। माता दुर्गा मंदिर के गुम्बद की उंचाई 111 फीट है।प्रबंधन समिति के सौजन्य के अनुसार आज लगभग 1,00,000 शिव भक्तों ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।
आम्रेश्वर घाम में शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था तहत भोले शंकर का शीघ्र दर्शन के अभिलाषी प्रत्येक श्रद्धालु को आम्रेश्वर धाम के प्रबंध समिति के समक्ष 250 रुपये सहयोग राशि जमा करनी होती है। धाम परिसर में दूरदराज के क्षेत्र से आने वाले शिवभक्तों के लिए रात्रि विश्राम हेतु धर्मशालाएं भी हैं।
आम्रेश्वर धाम परिसर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की तमाम व्यवस्था कायम हैं। शिवभक्तों की संरक्षण के लिए पुलिस पिकेट स्थापित है। दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शिवभक्तों के कतार को व्यवस्थित एवं जलाभिषेक के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस बल के साथ प्रबंधन समिति,आम्रेश्वर धाम के पदाधिकारी और वॉलिंटियर भी सक्रिय रहते हैं ताकि यहां आने वाले शिवभक्तों को किसी तरह की असुविधा ना हो। शाम होने के साथ धाम परिसर रोशनी से जगमगा उठाता है।धाम परिसर में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
अंगराबाड़ी में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के साथ दर्शनार्थियों हेतु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। धाम परिसर में रेफरल अस्पताल, तोरपा द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया है। धाम परिसर में श्रावणी मेले को लेकर तरह-तरह की दुकानें सज गयीं हैं। मेला में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, बिजली झूले, ब्रेक डांस सहित अन्य व्यवस्थाएं चालू हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खूंटी द्वारा आम्रेश्वर धाम में सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर लगाया गया है। एलईडी वैन संचालित हैं। इनके माध्यम से सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारियां लोगों को दी जा रही है। योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की जा रही है। साथ ही आमजनों को विविध पर्यटन स्थलों से संबंधित जानकारी दी जा रही है। मेला परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तहत निबंधित सांकृतिक दलों के कलाकारों द्वारा मेला परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

