सिल्ली प्रखंड में कांग्रेस के जन सहायता शिविर में उमड़ी भीड़

सिल्ली : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के निर्देश पर सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में प्रखण्ड के सभी पंचायतों से आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एवं तत्संबंधी आवेदन जमा किये। अधिकांश लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हैतु आवेदन दिया।
डॉ राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के उपरांत पुन: श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है। पिछले साढ़े चार वर्षो से में राज्य सरकार द्वारा जनहित में सभी वर्गों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इसके बावजूद रांची जिला कांग्रेस कमिटी ऐसा महसूस करती है कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पुरा-पुरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है की हमारी पार्टी जनता और सरकार बीच सेतु का काम करे। डॉ राकेश किरण महतो ने बताया कि इस सहायता शिविर में जनता निम्न प्रकार के समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्यांकारी योजनाओं से संबोधित 1422 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है,जिसमें भूमि सम्बधी, राशन कार्ड, आय, जाति, आवासीय , विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री बहन – बेटी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना, सरना/मसना स्थल घेराबंदी इत्यादि है।
शिविर में कॅरियर कांउसेलिंग के विशेषज्ञ – डॉ जैतून जॉन एवं कानूनी विशेषज्ञ – अधिवक्ता सोनी नायक, दिनेश वर्मा एवं रोहित सिंह ने योगदान दिया।

जिला अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित आज के इस शिविर को सफल बनाने में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ गोस्वामी, जिला सचिव नागेश्वर महतो,सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो, अल्पसंख्यक जिला सचिव मंजुर मोमिन,सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक, सिल्ली प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता देवी, सिल्ली प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष निशाकर महतो, उपाध्यक्ष मनिराम दास, सचिव बलराम महतो, अल्पसंख्यक सिल्ली अध्यक्ष शाहबुद्दीन अंसारी, सिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित मुंडा, मो. कलाम अंसारी, सोशल मीडिया के जगदीश चंद्र महतो,देवाशिष दत्ता, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश मुंडा, पिनाकी बनर्जी, लालू कोइरी, सोमरा मांझी, भागिरथ महतो, छोटे खाँ, श्रीप्रसाद बड़ाईक, रमजान अंसारी, सदानंद सोनार, बालेश्वर बेदीया, अक्षय मांझी, पंचानंद मांझी, रसोराज लोहरा, नितेश गुप्ता इत्यादि कांग्रेस नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *