अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल
रांची// नामकुम थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद साहब नाम के युवक को चाकू मारा है। चाकू लगने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे रिम्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

