अपराधियों ने दिनदहाड़े कार से उड़ाए दो लाख रुपये
गुमला शहर में दिनदहाड़े कार से अपराधियों ने उड़ाये दो लाख रुपये।ये घटना शहर के पालकोट रोड स्थित श्रीमोटर्स के समीप की है।बताया जा रहा है कि चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव निवासी रिटायर सीआरपीएफ़ कमांडेंट रेजीना तिर्की की कार से दो उचक्कों ने 2 लाख रुपये नगद, बैंक पासबकु और चेकबुक ले उड़े।घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।पैसा लेकर उच्चके बाइक में बैठकर केओ कॉलेज, गुमला की ओर फरार हो गये। घटना सोमवार की दोपहर 1.45 बजे की है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में सबसे बड़ी बात कि कार में महिला बैठी हुई थी। एक उचक्के ड्राइवर सीट के सामने रखे पैसों से भरा बैग निकाला और बाइक में बैठकर भाग निकला।कुछ लोगों ने इस घटना को देखा, लेकिन किसी ने बाइक का पीछा नहीं किया। घटना की सूचना मिलने पर एसआई विवेक चौधरी और दिलीप टुडू पालकोट रोड पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूरे घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गये हैं।वहीं, उच्चकों द्वारा कैसे दो लाख रुपये की लूट की गयी है। उसकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

