सड़क दुर्घटना में घायल महुआ माजी से मिले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
रांची:भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को ऑर्किड हॉस्पिटल, रांची में जेएमएम के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इस अवसर पर भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेन्दु सेन, कुमार वरुण, नदीम खान, नौरीन अख्तर सहित अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

