सीपी सिंह ने पेयजल मंत्री से पूछा “व्हाट इज द मीनिंग ऑफ जल्द”
रांचीः भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बुधवार को सदन में रांची विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 2019 तक जलापूर्ति टेस्टिंग का काम पूरा करना था. बाद में इसे 1 साल का एक्सटेंशन भी दिया गया, लेकिन अभी तक उनके क्षेत्र के कई घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाया है. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जवाब दिया कि विधायक सीपी सिंह के क्षेत्र के 5500 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य था. करीब 2600 से अधिक घरों तक पहुंचा दिया गया है. बाकी घरों में अभी पाइप लाइन कनेक्शन बिछाने का कार्य प्रगति पर है. नगर विकास विभाग से जैसे-जैसे सूची मिल रही है कनेक्शन दिया जा रहा है. जल्द ही सभी घरों तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.इस पर सीपी सिंह ने पूछा कि “व्हाट इज द मीनिंग ऑफ जल्द”. ।

