अदालत से मिली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को राहत, मुकदमा खारिज
धनबाद: धनबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धांत तिग्गा की अदालत ने बुधवार को कंगना के विरुद्ध दायर किए गए मुकदमे को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कंगना के विरुद्ध अभियोजन चलाने के लिए पर्याप्त सबूत उपलब्ध नहीं हैं। बताते चलें कि नवंबर 2017 में पांडरपाला में रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने कंगना के विरुद्ध देशद्रोह व भारत को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। इसमें कहा गया था कि कंगना रनौत द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयान को पढ़ा। इससे उसे काफी आघात लगा। इजहार ने आरोप लगाया कि कंगना ने अपने बयान में कहा था कि ‘1947 में भारत देश को जो आजादी मिली थी, वह आजादी भीख से मिली थी। असली आजादी साल 2014 में मिली थी,

