मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दम घुटने से दंपत्ती की मौत

अनूप कुमार सिंह
बिहार के मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दम घुटने से पति-पत्नी की हुई मौत हो गई।मौत का कारण शौचालय के सेफ्टी टैंक खोलने के दौरान गिरने से हुई! गौरतलब हो कि
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल ब्लॉक के दरधा महमदपुर गांव में एक दंपत्ति शौचालय के सेफ्टी टैंक में गिरने से अपनी जान गंवा बैठे। मृतक दंपत्ति की पहचान अनिल सहनी व उनकी पत्नी परमिला देवी के रूप में की गई है।सेफ्टी टैंक में दम घुटने से पति व पत्नी की छटपटा कर दर्दनाक मौत हो गई.!पत्नी के बचाने में पति की भी जान चली गई !परिवार के दो लोगों का एक साथ मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।दम्पत्ति के घर पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।जेसीबी की मदद से दोनों मृतकों के शव को टंकी से बाहर निकाला गया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार अनिल सहनी घर बना रहा था। उसके घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा था।सेप्टिक टैंक का निर्माण चल रहा था। पक्का ढलाई के बाद शटरिंग निकालना बाकी था। पति-पत्नी दोनों मिलकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अनिल सहनी की पत्नी टंकी के अंदर चली गई।टंकी में जहरीली गैस भरी थी। जिसका अंदाजा उन्हें नहीं था। अचानक पत्नी बेहोश होकर नीचे गिर गई।पत्नी को निकालने के लिए अनिल सहनी शौचालय की टंकी में कूदे।.अनिल भी टंकी के अंदर बेहोश हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।अनिल गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि दंपत्ति की मौत शौचालय की टंकी में गिरने व दम घुटने से हुई है। दंपति के शवों को जेसीबी की मदद से टंकी से बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *