मोकामा नगरपरिषद में पार्षदों ने बोर्ड एंव बजट का किया विरोध
पटना: वर्ष 2023 में निर्वाचित हो कर आए पार्षदों ने मोकामा नगरपरिषद में शुक्रवार को बजट बैठक का विरोध किया।
पार्षदों ने बताया की प्रथम बोर्ड की बैठक 3 फरवरी को हुई थी। उसमे पार्षदों ने प्रत्येक वार्ड कॆ लिए जो योजना या विकास कार्य बोर्ड में दिया था उसे चेयरमैन एंव कार्यालय द्वारा प्रोसिडिंग में नहीं चढाया । उन सभी योजना को हटा दिया गया। उसके स्थान पर ऐसे योजनाओं को जोड़ा गया जो न तो जनता के हित में है और न ही विकास कार्य से मतलब है । इसी कारणवश 3 महिना बीत जाने के बाद भी कोई काम वार्ड में नहीं हो पाया ।जनता के साथ साथ पार्षद भी परेशान हैं।मोकामा नगरपरिषद के विभिन्न वार्ड में जल आपूर्ति की समस्या। जल निकासी की समस्या , नाले एंव सङक की समस्या है। परंतु इन सभी समस्या को दरकिनार कर दिया गया है। पार्षदों ने कहना कि चेयरमैन, उप चेयरमैन एंव सभी पार्षद भी जनता के द्वारा ही निर्वाचित हुए , तानाशाही नहीं चलेगी ।
वार्ड पार्षदों की मांग हैं की पहले साफ – सफाई के लिए जो करार हैं NGO एंव नगरपरिषद के द्वारा उसके मापदंड के तहत साफ सफाई करवाया जाए, प्रथम बैठक में पार्षद द्वारा जो भी योजनाएं वार्ड के विकास के लिए दिया गया है।उसको आगे बढाया जाए एंव बजट बैठक के पहले बजट की मद में खर्च होगा एंव बजट का प्ररूप भी उपलब्ध करवाया जाए। सभी पार्षदों में कहा मोकामा नगरपरिषद में 28 वार्ड हैं सभी का विकास होना जरूरी है । सभी वार्डों में एक समान कार्य किया जाए। कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए ।
बजट की बैठक आज रद्द हो गयी ।यह जानकारी मोकामा नगरपरिषद वार्ड 4 के अवध कुमारी, वार्ड 18 के सोनु कुमार, वार्ड 12 के हरे कृष्ण जी एंव वार्ड 26 के जीवन प्रकाश ने बजट के विरोध के यह जानकारी दी।