पार्षद ने लाभुकों के बीच आवंटन पत्र वितरण किया
रांची । मंगलवार को वार्ड संख्या 15 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 8 लाभुकों को आबंटन पत्र (स्वीकृति पत्र) वार्ड पार्षद जेरमीन कुजूर के द्वारा वितरण किया गया । पार्षद ने सभी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को कहा ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द प्रथम राशि का नगर निगम से भुगतान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि और कोई लाभुक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे वार्ड कार्यालय में आकर संपर्क करें।

