अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी, पेन, बिस्कुट, चॉकलेट और विहंगम योग पत्रिका का वितरण
खूंटी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में विहंगम योग संत समाज खूंटी एवं मातृशक्ति के द्वारा अक्षर फाउंडेशन के शु अवसर पर एकल अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी पेन बिस्कुट चॉकलेट विहंगम योग पत्रिका वितरण किया गया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में दिव्यांग एवं अनाथ बच्चे विद्या अध्ययन करते हैं झींगो पाहन पारा नेशनल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर दिव्यांग झींगो पहन जयपुर से सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था।
सेवानिवृत्ति सैनिक जितेंद्र कश्यप के द्वारा सम्मानित किया गया स्कूल के 190 विद्यार्थी एवं शिक्षक गण को ब्रह्म विद्या विहंगम योग का सत्संग कार्यक्रम में शामिल होते हुए सभी को साधना का उपदेश दिया गया स्कूल के प्रधान अध्यापिका श्रीमती प्रतिमा एवं शिक्षक रवि कुमार राम को विश्व का आदित्य ग्रंथ सर्वेद भी भेंट किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रह्म विद्या विहंगम योग के प्रधान संयोजक जितेंद्र कश्यप बिरशु सिंह लगनू प्रधान भोज नाग मातृशक्ति के प्रभारी खूंटी जिला श्रीमती बी टूटी ब्लॉक के उप प्रमुख शांति देवी फूलों देवी सरस्वती कुमारी उपस्थित हुई.

