नहीं सुधरे मौर्य तो उनका गला काट दूंगा, परमहंस आचार्य का विवादित बयान
अयोध्या : यूपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से मौर्य के पोस्टर का तलवार से सिर काटते हुए जला दिया और धमकी दी कि अगर वो अब भी नहीं सुधरे तो मैं खुद अपने हाथों से उनका गला काट दूंगा, क्योंकि धर्म की रक्षा के लिए राक्षसों का वध हमारी संस्कृति में हैं। यही नहीं उन्होंने जाति व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दलित से क्यों नहीं की।
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जाति को लेकर इतनी चिंता है और वर्ण व्यवस्था समाप्त करना चाहते हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बेटी की शादी दलित के यहां क्यों नहीं की? अखिलेश यादव ने अपने परिवार में कितनी बेटियों की शादी दलितों के यहां की है? इसलिए नहीं की, क्योंकि यह दलितों से घृणा करते हैं। अगर वर्ण व्यवस्था समाप्त करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव अपनी बेटियों की शादी दलितों के यहां करें। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ाना चाहते हैं।
परमहंस ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं। हमारी संस्कृति जोड़ने का कार्य करती है और ये सपा नेता हिन्दू को हिन्दू से लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। इनकी बेटी भाजपा में मलाई काट रही है और वो खुद हारने के बाद भी सपा में मलाई काट रहे हैं और इनका बेटा वेटिंग लिस्ट में है। अब ये हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को आतंकवादी, साधु-संतों को जल्लाद और ब्राह्मणों को गाली दे रहे हैं।
जगतगुरू ने कहा कि आज मैंने स्वामी प्रसाद मौर्य का प्रतीकात्मक रूप से सिर कलम किया है और अगर यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो आने वाले समय में मैं खुद अपने हाथ से इनका सर कलम करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई राक्षस बन गया तो राक्षस का वध करना भी हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है।