भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयास और विकास जरूरी: मोहन भागवत
पटना। बिहार की धरती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, मोहन मधुकर भागवत के आगमन से राष्टीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों में हर्षोल्लास व्याप्त है। उनके आगमन को गौरव की बात कहा गया।
एक समारोह में उन्होंने अपने स्वयंसेवकों को संदेश देते हुए कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत विकास के लिए आपको निस्वार्थ भाव से अविरल गति से से भारत की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सतत प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि किसी एक मंजिल पाने के बाद शिथिल नहीं पड़ना है बल्कि और जोश के साथ लग्न, प्रयास को जारी रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना है। साथ ही अपने वचन से किसी के दिल को आघात नहीं पहुंचाना है।

