स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी को ले डीसी की अध्यक्षता में परामर्श कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में इंडिया हेल्थ एंड क्लाइमेट रेजिलिएन्स फेलोशिप द्वारा ओरिएंटेशन सह परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य एवं अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य देखभाल के प्रति अपने कार्य और दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ओरिएंटेशन सत्र के उपरांत आयोजित परामर्श कार्यशाला में खूंटी जिले में मौजूद गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों की पहचान करने एवं उनके समाधान के प्रयासों पर चर्चा की गई। इस पहल में IHCRF, ब्लॉकचेन फॉर इम्पैक्ट (BFI) और PHIA फाउंडेशन ने सहयोग किया। कार्यशाला में मानव-केंद्रित डिज़ाइन अप्रोच के माध्यम से समुदाय की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिले में कुपोषण की समस्या दूर करने, मातृ स्वास्थ्य सुधारने और VHSND सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही, इनसे जुड़ी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के उपायों पर भी विचार किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिए गए। कार्यशाला में IHCRF टीम को सुझाव दिया गया कि वे जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन चुनौतियों के समाधान हेतु ठोस प्रयास करें।
इस कार्यशाला में सिविल सर्जन-खूंटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी-खूंटी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्री जॉनसन टोपनो (कार्यकारी निदेशक अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

