खूंटी : भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस ने स्थानीय डाक बंगला में बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि राहूल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक ऐतिहासिक कार्यक्रम चलाकर मोदी सरकार की करतूतों से बिखरते अखंड भारत को बचाकर एकीकृत रखने की नेक मंशा से देशव्यापी भारत जोडो पदयात्रा जारी है। देशव्यापी पदयात्रा के क्रम में चाहकर भी राहुल गांधी गांधी कई प्रदेश में जा नहीं पाऐंगे । लेकिन कांग्रेस की उन प्रदेश कमेटियां अपने प्रदेश क्षेत्र को भी इस जनव्यापी व देश हितकर कार्यक्रम से अछूता नहीं रखेंगी । इसी के तहत आगामी 10 अक्टूबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू से पूर्वाह्न 10 बजे उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल समर्पित कर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश संयोजक की मुख्य उपस्थिति एवं नेतृत्व के बीच प्रदेश स्तरीय भारत जोडो पदयात्रा का शुभारंभ किया जायेगा । उलिहातू से पदयात्रा प्रारंभ करने के कुछ देर बाद हजारों देशभक्त ग्रामीण व कांग्रेस जनों की मौजूदगी के बीच विशाल जनसभा में वर्तमान केन्द्र सरकार की गलत नीतियों व देश बेचो की मुहिम के कुपरिणाम से डूबते अपने अखंड देश को बचाने की हुंकार के साथ आगे की पद यात्रा जारी रखी जायेगी । प्रदेश कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पाल मुजंनी तथा खूंटी जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने बताया कि व्यापक देश हित में भाजपा की नीतियों का विरोध करने तथा राहुल गांधी के भारत जोडो अभियान में पुर्ण सहयोग देने की अपील हर पार्टी व कौम के राष्ट्रहित चिंतकों से की। प्रेस वार्ता के समय जिला प्रवक्ता अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा , पीटर मुंडू , मो ० नईमुद्दीन खां , रवि मिश्रा, डा० अनिल बड़ाईक , पंडेया मुंडा, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विल्सन तोपनो, नरेश तिर्की सहित वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता सुनिता गोप आदि मौजूद थे ।