कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित चुनावी अभियान कार्ड जारी किया
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस घर घर गारंटी अभियान की शुरुआत करेगी। कांग्रेस का चुनावी अभियान पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है। हाथ बदलेगा हालत की बात कह रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस की गारंटी कार्ड जारी किया है। यह गारंटी कार्ड कांग्रेस के नेता घर घर जाकर लोगों को देने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोग वोट के लिए नहीं लोगो को कांग्रेस का गारंटी कार्ड देने का काम करेंगे। लोगों को बताएंगे की पीएम मोदी की गारंटी झूठी है। वहीं हमारे नेता राहुल गांधी सच के साथ गारंटी देने का काम कर रहे हैं। लोगों के साथ तमाम तरह की जो बढ़ाएं आ रही है उसका हम लोग न्याय देने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ लोगों को नहीं मिली, लेकिन उनकी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उन पर वह अमल करेगी। पार्टी का यह चुनावी अभियान पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। इस अभियान के तहत टी
वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे।
वहीं लोगों को बताएंगे कि हमारी सरकार आने के बाद हम क्या क्या काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम लोगों को गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के साथ रहेगी और गरीबों के लिए काम करेगी।’’
मोदी की गारंटी लोगों को नहीं मिली
‘‘मोदी जी अपनी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी कामयाब नहीं हुई। उनकी गारंटी लोगों को नहीं मिली। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियों की बात की, लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली। उन्होंने 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन यह गारंटी भी पूरी नहीं हुई।
वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू किया था। इस यात्रा में उन्होंने युवा,महिला और किसानों से मिलने का काम किया। उनकी समस्याओं को जानने का काम किया।
उन्होंने कहा कि पांच न्याय को हम लोगों ने 25गारंटी में बांटने का काम किया है। आज नौजवान सड़क पर घूम रहे हैं।
आज बीस करोड़ युवा बेरोजगार हैं। जबकि मोदी सरकार ने हर साल दस लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो कांग्रेस यहां के किसान,महिला,बेरोजगार युवा और शोषशितों के लिए काम किया जायेगा। चारों तरफ खुशियाली लायेंगे, हर हाथों में काम और किसानों के चेहरे पर लौटेगी खुशियां।
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे।
“कांग्रेस पांच ऐसी गारंटियां दे रही है जिनसे देश में महिलाओं का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा। कांग्रेस का लक्ष्य देश की आधी आबादी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और बराबरी का प्रतिनिधित्व देना है। यह 5 ऐतिहासिक कदम महिलाओं के लिए ‘समृद्धि का द्वार’ खोलने जा रहे हैं।“
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलको, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता सोनाल शांति, कमल ठाकुर, सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह उपस्थित थे।